टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 01 अक्टूबर । भारत सरकार एवं केंद्रीय कार्यालय के आदेश अनुसार “स्वच्छता ही सेवा 2023” अभियान के अंतर्गत भारतीय जीवन बीमा निगम, बीकानेर मंडल की श्री कोलायत शाखा के तत्वावधान में स्थानीय श्री कपिल सरोवर के सभी घाटों पर स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन किया गया।
श्री कपिल सरोवर के सभी घाटों पर कूड़ा कचरा एकत्रित करके उठाया गया। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक निरंजन दाधीच, बीकानेर के जिला लोकपाल किशोर सिंह राठौड़, सहायक प्रशासनिक अधिकारी जगजीत सिंह, विकास अधिकारी पवन जोशी एवं अरविंद सिंह भाटी, कार्यालय सहायक संपत राम एवं सफाई कर्मी सोमाराम एवं उनकी टीम का सक्रिय योगदान रहा। स्थानीय निवासियों द्वारा कपिल सरोवर पर किए गए इस सफाई कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की।