टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 02 अक्टूबर । सोमवार को राजस्थान प्रदेश माली-सैनी महासभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व शहर-जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव स्वर्गीय गुलाब गहलोत की तृतीय पुण्यतिथि पर गुलाब गहलोत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यहां पीबीएम अस्पताल के बी ब्लॉक (जनाना) के ऑपरेशन थियेटर के पास स्थित प्रतीक्षालय का जीर्णोद्धार करवाया गया। प्रतीक्षालय का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पीबीएम के अधीक्षक डॉ पीके सैनी व एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी रहे। उद्घाटन के पश्चात परिसर में आचार्य महाप्रज्ञ सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया। श्रद्धांजलि सभा मे राजनीति, सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओं से जुड़े लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर स्वागत भाषण देते हुए ट्रस्टी योगेश गहलोत ने प्रतीक्षालय के जीर्णोद्धार में करवाये गए कार्यो का विवरण दिया व आये हुए आगन्तुको का अभिनंन्दन किया। श्रद्धांजलि सभा मे जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने ट्रस्ट के सदस्यों व समाजसेवी गुलाब गहलोत के परिजनों का इस पुनीत कार्य करने के लिए प्रशासन की तरफ से आभार व्यक्त किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने अपने साथ व्यतीत किये हुए राजनीतिक सफर पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डॉ. पीके सैनी, डॉ. गुंजन सोनी, राजस्थान मेडिकल रिलीफ केयर सोसाइटी के सदस्य त्रिलोकी कल्ला, प्रदेश कांग्रेस के सदस्य गजेंद्र सिंह सांखला, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, भूमि विकास बैंक के चेयरमेन रामनिवास गोदारा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर आदि ने समाजसेवी गुलाब गहलोत के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपना उद्बोधन दिया। इस अवसर पर डॉ टीके गहलोत, अभिषेक डेनवाल, जयदीप सिंह जावा, शहर-जिला कांग्रेस के महासचिव राहुल जादुसंगत, पार्षद अभिषेक गहलोत, पार्षद आजम अली कायमखानी, मनीष खान, सुशील बंसल, मगन पाणेचा, कैलाश सोलंकी, संगीलाल गहलोत, बंसत डागा, करनाराम चौधरी, मोहनलाल मावानी, प्रोफेसर डॉ श्यामसुन्दर ज्याणी, सुनील दफ्तरी आदि उपस्थिति रहे। कार्यक्रम में आये गणमान्यों का परिवार के सदस्य व ट्रस्टीगण जेठमल गहलोत, सुनील कुमार गहलोत, योगेश गहलोत, नरेंद्र गहलोत, लक्ष्मण गहलोत, पुनीत गहलोत व शिवकुमार गहलोत ने आभार ज्ञापित किया।