टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 28 अक्तूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल तथा पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने शनिवार को बीएसएफ की तीनों कंपनियों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतदाता निर्भय होकर तथा आत्मविश्वास के साथ अपने मताधिकार का उपयोग कर सके, इसके मद्देनजर यह मार्च निकाला गया। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान शांति भंग करने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी, जिससे आम मतदाताओं की किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि भयमुक्त और निष्पक्ष निर्वाचन पुलिस और प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहर के मुख्य मार्गो तथा संवेदनशील मोहल्ले में ऐसे मार्च नियमित रूप से निकाले जाएंगे, जिससे समूची व्यवस्था चाक चौबंद रहे। इस दौरान विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी भी साथ रहे।