टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 15 अक्टूबर। उमर ए फारुक खिदमतगार सोसायटी रामपुरा लालगढ़ बीकानेर के जेरे नजर दीन व दुनियावी तालीम को बढ़ावा देने व बच्चों के होंसला अफजाई के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मदरसे के बच्चों ने अपनी प्रतिभायें पेश की। और प्रतिभावान बच्चों, को मोमेंटो व प्रस्तती-पत्र देकर सम्मानित किया। खसुसी मेहमान जनाब ताज मोहम्मद राठोड़ , जनाब मोलाना इस्लामुद्दीन ,इरसाद क़ासमी ,हाजी मकसूद अहमद ,डाॅ.अबरार पंवार , इक़बाल समेजा , अब्दुल मजीद खोकर , लियाकत अली ,मोलाना इमरान ,शायर इमद्दादुल्लाह ,मोलाना अब्दुर रहमान , अब्दुल वाहिद ने शिक्षा पर जोर दिया और आयोजन के लिए उमर ए फारुक खिदमतगार सोसायटी के नुमाइंदों का धन्यवाद दिया।