टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानर, 22 अक्टूबर । कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में बीकानेर पश्चिम में डॉक्टर बीडी कल्ला का नाम घोषित, नोखा से
शुशीला डूडी कांग्रेस की उम्मीदवार घोषित,
नोखा विधानसभा क्षेत्र में पहली बार कोई महिला राष्ट्रीय पार्टी से लड़ रही चुनाव,
पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की धर्मपत्नी है शुशीला डूडी,
राजस्थान स्टेट एग्रो डवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी के ब्रेनस्ट्रोक के कारण उनकी पत्नी को दिया गया टिकट,खाजूवाला से गोविंदराम मेघवाल पर जताया विश्वास।
शुशीला डूडी को कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का संचार हुआ,
देहात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामनिवास तर्ड ने शुशीला डूडी को कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने पर खुशी जताई।