टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 20 अक्टूबर । जिले का प्रत्येक मतदाता अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का उपयोग करे इसके लिए उद्यमियों एवं व्यापारियों को आगे आकर जिला प्रशासन के साथ मिलकर अपनी इकाइयों में कार्यरत बीकानेर के श्रमिकों को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित कर जागरूकता के कार्यक्रम व प्रचार साधनों का उपयोग करना होगा | शत प्रतिशत मतदान मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करता है | यह शब्द जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा स्वीप कार्यक्रम अनुसार बनवाई गई प्रचार सामग्री के विमोचन के अवसर पर कहे ।
साथ ही कलाल ने बताया कि सभी कारोबारियों को कार्यरत कामगारों को जो विधानसभा के लिए निर्वाचन में मतदान के हकदार है मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश घोषित करें | बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी ने बताया कि सभी उद्यमी एवं व्यवसायी जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों की पालना करेंगे तथा विभिन्न प्रचार माध्यमों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु जागरूकता लाने में प्रशासन का सहयोग करेंगे | बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि औद्योगिक संगठनों के संयुक्त प्रयासों से शत प्रतिशत मतदान संकल्प के साथ साथ शहर के विभिन्न चौराहों व औद्योगिक क्षेत्रों में पोस्टर व होर्डिंग लगवाकर प्रचार करवाया जाएगा | इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के सचिव वीरेंद्र किराडू भी उपस्थित हुए |