टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेरी 21 अक्टूबर । वार्ड नंबर 24 स्थित श्रीरामसर मे मां करणी का जन्मोत्सव श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान के सानिध्य में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सियाराम बाबा आश्रम से महामंडलेश्वर सरजू दास जी महाराज और मुरली मनोहर धोरा के संत , जेठानंद व्यास ,कन्हैया लाल भाटी व गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा माँ करणी का पूजन किया गया इस अवसर पर महाआरती का आयोजन किया गया ।
उसके पश्चात सरजू दास जी के सानिध्य में शाही सवारी की रवानगी की गई शाही सवारी परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं के लिए भक्त जनों के द्वारा जलपान व नाश्ते की व्यवस्था की गईं जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष मुरलीधर पवार के द्वारा सभी अतिथियों का शॉल व साफा सफा पहनाकर आभार व्यक्त किया ।