टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 15 अक्टूबर । हॉकी कोच कैलाश दान चरण का रेलवे स्टेशन बीकानेर पर अभिभावकों ने किया जोरदार स्वागत 67 वी राज्यस्तरीय हॉकी U-14 छात्र वर्ग प्रितियोगिता में सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर ने कई वर्षों बाद स्वर्ण पदक जीता।
इस खुशी के अवसर पर हॉकी टीम के कैप्टेन हिमांशु सीगड़ के दादा सोहन राम सीगड़ द्वारा बीकानेर जंक्शन पर हॉकी टीम के कोच कैलाश दान चरण का जोधपुरी साफा पहनाकर स्वागत किया। स्वागत की कड़ी में राजाराम देहडू ने बुका देकर कोच का समान किया एवम अन्य अभिभावक हेतराम खीचड़ सुरेश लोमरोड़ (व्याख्याता), रामेश्वर (व्याख्याता) ने टीम के सभी खिलाडीयो व कोच का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अंत मे अभिभावक रामनिवास सीगड़ द्वारा खिलाड़ियों को व स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को मिठाई खिलाकर मुँह मीठा करवाया। एवं एक नंन्हे से बालक आरव लोमरोड़ ने कैप्टेन को 500 रुपये बधाई का देकर खुशी जाहिर की।