टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 25 अक्टूबर। वोटर लिस्ट में नाम जांच के दो दिवसीय अभियान के तहत जिले के एक लाख 10 हजार से अधिक मतदाताओं ने वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से वोटर लिस्ट में अपना नाम जांचा।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सोमवार को 52 हजार 359 और बुधवार को 57 हजार 660 मतदाताओं ने अपना नाम जांचा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय से बूथ लेवल तक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस दौरान आमजन को भी इस ऐप के संबंध में जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि सोमवार को आयोजित महाअभियान के तहत 51 हजार से अधिक मतदाताओं ने अपना नाम जांचा था। इसी श्रंखला बुधवार को भी कार्यक्रम हुए। आमजन से इस ऐप को इंस्टॉल करते हुए अपना नाम वोटर लिस्ट में जांचे। समस्त निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों ने इसकी सतत मॉनिटरिंग की। समस्त बूथ लेवल अधिकारियों उनके अपने बूथ पर मतदाताओं के नाम जांचने के निर्देश दिए गए थे। बुधवार को राजकीय डूंगर कॉलेज, राजकीय महारानी कॉलेज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यालयों, स्कूलों में बड़ी संख्या में नाम जांचने के कार्यक्रम हुए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्मिकों और महिलाओं के 17 हजार और शिक्षा विभाग ने 8 हजार से अधिक नाम जांचे गए।