टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 15 अक्टूबर । तेरापंथ भवन, भीनासर में नवरात्र प्रथम दिन आध्यात्मिक अनुष्ठान के अन्तर्गत मुनिश्री चैतन्यकुमार अमन ने केन्द्र के द्वारा निर्देशित मंत्रो का सामूहिक जप करवाया। इस अवसर पर मुनिश्री चैतन्य कुमार अमन ने अपने उद्बोधन मे कहा- शक्ति आराधना का पर्व है नवरात्र। दुनियां में अनेक प्रकार की शक्तियां है उनमें चित्त शक्ति, मनशक्ति मौन शक्ति, संकल्प शक्ति, संयमशक्ति, मंत्र- तंत्र-यंत्र शक्ति, अस्वीकार शक्ति । किन्तु सबमें सर्वोपरि शक्ति है अध्यात्म शक्ति। उसी शक्ति का उपयोग है जो सिद्ध है जागृत है। सुप्त शक्ति का कोई उपयोग नहीं है। नवरात्र का समय है-शक्ति जागरण का। इस समय विधि-विधान के द्वारा, अनुष्ठान के द्वारा उन शक्तियों को जागृत कर उसका सदुपयोग करे तो शक्ति का बहुत लाभ लिया जा सकता है।
इस अवसर तेरापंथ कन्या मंडल का गठन किया गया। जिसमें ममता कोचर- संयोजिका तथा पलक चोरडिया को उपसंयोजिका नियुक्त कर उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दी गई। तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री श्रीमती प्रेरणा सेठिया ने शपथ विधि पूर्ण करवाई । तेरापंथ सभा की ओर विमल बैद ने आगामी कार्यकाल के लिए शुभ कामनाएं दी। मुनि अमन नवरात्र के प्रथम कन्या मंडल को प्रेरणा देते हुए कहा-शक्ति की प्रतीक दुर्गा, सम्पदा की लक्ष्मी, ज्ञान की प्रतीक सरस्वती है। अतः एक कन्या जो शक्ति, सम्पदा और श्रुत- तीनों ही नारी जाति में है अतः उसे शक्ति को जागृत कर ज्ञान और सम्पदा के क्षेत्र में अपने समय का उपयोग करें तथा सन्तों व महिला मंडल के मार्ग दर्शन को प्राप्त कर कार्य क्षेत्र में उतरने का प्रयास करे ।
श्रीमती मोनिका सेठिया व पिंकी कोचर के सफलता पूर्ण प्रयास से कन्याओं का संगठन तैयार हुआ। इस अवसर पर ज्ञानशाला प्रशिक्षिका का भी सम्मान किया। ज्ञानशाला के जिन बालक-बालिकाओं ने लघु- नाटिका का मंचन किया उन्हें भी सम्मानित किया गया। सुश्री चेतना बोधरा दृष्टि सेठिया, रिद्धि डागा, रितिका बुच्चा, आयुषी कोचर ,पम्मी कोचर, ईशा सेठिया, हिमांशी कोचर, चिकी कोचर ,चेरी सेठिया को कन्या मंडल की सदस्या बनाई गई। कार्यक्रम का संचालन पिंकी कोचर ने किया। मोनिका, प्रेरणा, श्वेता पिंकी एवं सम्पन देवी को सम्मानित किया गया।