टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 15 अक्टूबर आज मोहन नगर, घड़सीसर में मुस्लिम सिन्धी सिपाही समाज की बनी कोर कमेटी से सर्वसम्मति से पूर्व सरपंच मो. सलीम कल्लर को अध्यक्ष मनोनीत किया।
प्रवक्ता फ़िरोज भाटी ने बताया कि आज कोर कमेटी संयोजक कम्मू खा पड़िहार ने कल्लर के नाम का प्रस्ताव पारित किया जिसका सभी सदस्यों ने सहमति देकर रिडमलसर के पूर्व सरपंच सलीम कल्लर को माला एंव शॉल पहनाकर बधाई दी एंव अभिनन्दन किया ।
आज हुई इस मीटिंग में मोहम्मद शरीफ समेजा, रोडवेज नेता महबूब पड़िहार, शौकत अली थानेदार, एड. मोहब्बत अली तंवर, मुश्ताक समेजा, मईनुदीन कोहरी, बाबू खान शेख, महबूब घल्लु, सलामुद्दीन कल्लर, फेज मोहम्मद कोटवाल, मोहम्मद हनीफ़ भाटी, एड मेहंदी हसन सम्मा, मजीद खां समेजा, कॉमरेड अब्दुल रहमान कोहरी एंव सलीम तवंर आदि मौजूद रहे।