टुडे राजस्थान न्यूज़
मेरा ये सम्मान बीकानेर को समर्पित :पचीसिया
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर द्वारा अलवर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर केबिनेट मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व कारागार मंत्री राजस्थान सरकार टीकाराम जूली, जिला प्रशासन अलवर द्वारा बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया का राज्य स्तर पर सम्मान किया गया । यह सम्मान समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु मिला । पचीसिया ने बताया कि मुझे मिला यह सम्मान मैं अपने बीकानेर के नाम करता हूं ।
नर सेवा नारायण सेवा के समान होती है ओर ईश्वर की विशेष कृपा से ही प्राणीमात्र में सेवा के भाव उत्पन्न हो पाते हैं । साथ ही अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सभी युवाओं को यह सन्देश देना चाहूंगा कि अपने से बड़ों का सम्मान करें और अपने माता पिता को हर वो सुख प्रदान करे जिसका वो अधिकार रखते हैं तभी सही मायने में सेवा आपके जीवन में परिलक्षित हो पाएगी ।
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बीकानेर के तीन वरिष्ठजन सम्मानित
डा. मोहम्मद हनीफ पठान, द्वारका प्रसाद पच्चीसीया तथा कन्हैया लाल सुथार सम्मानित
मंत्री जूली ने अलवर में आयोजित समारोह में किया सम्मानित
बीकानेर, 1 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की ओर से राज्य स्तरीय समारोह रविवार को अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वृद्धजनों व वृद्ध कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया । अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर अलवर में पहली बार राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इसके अंतर्गत प्रदेश के 15 जिलों के लगभग 30 वृद्धजनों को तथा एक संस्था को सम्मानित किया गया ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार ने बताया कि मंत्री जूली ने अन्य वृद्ध जनों के अलावा बीकानेर के डा. मोहम्मद हनीफ पठान, द्वारका प्रसाद पच्चीसीया तथा कन्हैया लाल सुथार को सम्मानित किया।