टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 28 अक्तूबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पुरस्कार अभिशंसा शनिवार को संपन्न हुआ। रिडमलसर स्थित मंडल प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित समापन समारोह में संभाग के चारों जिलों के रोवर और रेंजर ने भागीदारी निभाई।
समापन समारोह के अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) जगदीश प्रसाद गौड़ थे। उन्होंने कहा कि मतदान करना प्रत्येक मतदाता की जिम्मेदारी तथा कर्तव्य है। इसे समझते हुए सभी मतदान करें। उन्होंने शिविर के लगभग 300 संभागियों को मतदान करने तथा दूसरों को प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई।
इस दौरान स्काउट गाइड के मान महेंद्र सिंह भाटी, स्वीप समन्वयक डॉ. वाई बी माथुर, डॉ. एस एल राठी, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित तथा सीओ गाइड ज्योति महात्मा आदि उपस्थित रहे। राजपुरोहित ने बताया कि शिविर में उत्तीर्ण प्रतिभागी को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।