नवरात्रि के शुभ अवसर पर माँ करणी सेवा समिति द्वारा आज नत्थूसर बास में एक ही स्थान हनुमान मंदिर भवन परिसर में 2151 कन्याओं के भोजन एवम पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष जयदीप सांखला ने बताया कि 2151 कन्याओं का भोजन और पूजन करवाकर उपहार स्वरूप कन्याओं को अध्ययन सामग्री दी गई। अध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यक्रम समिती द्वारा लगातार 5 वर्षो से किया जा रहा है, जिसमे कन्याओ को भोजन करवाया जाता है और मां दुर्गा मान कर उनका पूजन किया जाता है। इसमें छोटी कन्याओ को घर से लाने ले जाने के लिए वाहन व्यवस्था भी समिति द्वारा करवाई जाती है।
समिती के कार्यकर्ता राकेश सांखला, रामकुमार सांखला, अभिजीत पंवार, जितेंद्र कच्छवा, अमित सोलंकी, नवल सांखला, दिनेश प्रजापत, विकाश भाटी, अजय गहलोत, आकाश सोलंकी, गोविंद गहलोत, अभिषेक कच्छावा , चेतन सांखला और श्याम सांखला आदि ने व्यवस्था सम्भाली।