कैडेट्स ने NCC दिवस पर किया रक्तदान
टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 26 नवंबर । नवंबर माह के अंतिम रविवार आज 26 नवंबर 2023 को 7 राज बटालियन NCC के कैडेट्स ने रक्तदान कर NCC दिवस मनाया इस अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल जॉनी थॉमस ने कैडेट्स को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया और NCC कैडेट्स किस तरीक़े से देश और समाज की सेवा कर सकते हैं इस पर विस्तार से चर्चा की तथा स्वतंत्र भारत में NCC कब और कैसे शुरू हुई इस पर भी चर्चा की।


पीबीएम अस्पताल के रक्तदान केन्द्र पर हवलदार राहुल सहित कुल 68 कैडेट्स द्वारा रक्तदान किया गया
रक्तदान के दौरान दो ANO कैप्टन एस एल राठी तथा Lt आर जाखर व सूबेदार अप्पाराव व सूबेदार राजेश सहित 4 JCO , 4 NCO एव सिविल स्टाफ़ सहित 126 कैडेट्स उपस्थित रहे।
