बीकानेर में हुए मेगा रोड शो में प्रधानमंत्री मोदी का फूलों से किया भव्य स्वागत
टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 20 नवंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बीकानेर में रोड शो किया। ऐतिहासिक जूनागढ़ के सामने से होते हुए नत्थुसर गेट के बाहर गोकुल सर्किल तक 4.5 किलोमीटर के प्रधानमंत्री मोदी के इस मेगा रोड शो में लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।




राजस्थान मैं होने वाले विधानसभा चुनाव में 25 नवंबर को वोट डाले जाने हैं। जिनके नतीजे 3 दिसंबर को आने हैं।
राजस्थान में इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है।
उसी क्रम में सोमवार को बीकानेर के जूनागढ़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुली जीप में सवार होकर शाम6:00 बजे के लगभग रवाना हुए जो पूरे रास्ते को पार करते 7:00 बजे के लगभग गोकुल सर्किल पर रोड शो खत्म हुआ । गोकुल सर्किल पर रोड शो खत्म होते ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल प्रधानमंत्री के काफिले किए जाने के बाद गाड़ी से जब नीचे उतरे तो लोगों ने खुशी के मारे चारों तरफ से केंद्रीय मंत्री को घेर लिया हर कोई उनसे मिलने की इच्छा जाता रहे थे।
जूनागढ़ से रवाना हुए प्रधानमंत्री ने पूरे रास्ते में के दौरान हाथहिलाकर जनता का अभिवादन कर रहे थे। सड़क के दोनों तरफखड़े लोगों ने पीएम मोदी पर फूल बरसाकर उनका स्वागतकिया।


प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अनेक स्थानों पर मंच बनाए गए थे। सादुल सर्किल पर रणबांकुरों ने फूलों की बरसात की और कालबेलिया कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

प्रधानमंत्री मोदी रोड शो शुरू करने से पहले जूनागढ़ के सामने बीकानेर जिले के सभी भाजपा प्रत्याशियों से मिलकर रोड शो शुरू किया। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के साथ जीप में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी नजर आए ।
