हवेलियों के बीच से “आओ 100 % मतदान करे ,लोकतंत्र को मजबूत करे ” का दिया संदेश
टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 24 नवंबर। लोक नायक शाहिद भगत सिंह संस्थान के तत्वावधान में चित्रकार डॉ मोना सरदार डूडी ,मुकेश जोशी संचिहार ,पेंटर धर्म स्वामी,आदि कलाकारों द्वारा इस्तालेसन कला द्वारा बीकानेर की रामपुरिया ह्वेलियो के आगे (आओ 100 % मतदान करे ,लोकतंत्र को मजबूत करे।

आज चित्रकारों ने रामपुरिया हवेलियां के बीच हेरिटेज का बड़ा झरोखा बना कर उसमे इस संदेश को दिया और लोगों के सामने जागरूकता के नारे लगाए जिसको आम जन ने भी पसंद किया ।बाहर से आए सैलानियों , आम लोगों ने सेल्फी प्वाइंट समझ कर खूब फोटोग्राफी की ।
संस्थान अध्यक्ष राजकुमार राजपुरोहित ने बताया की इस कला प्रोग्राम से लोगो में उत्साह बढ़ेगा और लोग मत देने के लिए प्रेरित होंगे।
कार्यक्रम में रणबांकुरे ओर बीकानेर की सान गिरधर व्यास ओर साथ ही समाजसेवी दिनेश सिंह भदौरिया भी मौजूद रहे तथा जनता को संदेश दिया।
