टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 31 दिसंबर । गुरुदेव तुलसी की मासिक पुण्य तिथि के शुभ अवसर पर अणुव्रत गीत महासंगान के बेनर का विमोचन नैतिकता के शक्तिपीठ के पावन प्रांगण में मुनिश्री श्रेयांश कुमार जी एवम मुनिश्री चैतन्य कुमार “अमन” के सान्निध्य में हुआ ।
कार्यक्रम के संयोजक किशन बेद ने बताया की बेनर का विमोचन आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष हंसराज जी डागा, मंत्री दीपक जी आंचलिया, प्रतिष्ठान के पूर्व मंत्री जतन जी दुग्गड, अणुव्रत विश्व भारती के राष्ट्रीय प्रचार प्रसार मंत्री धर्मेंद्र डाकलिया, महासभा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भैरूदान जी सेठिया, माणक चंद जी सामसुखा ने किया। मुनिवृंद ने अपने वक्तव्य में इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की प्रेरणा दी।
मंत्री मनीष बाफना ने इस अभियान के बारे में बताते हुवे कहा की वर्तमान की विपरीत परिस्थिति में नैतिकता की बात का सिंहनाद हो,और इसके माध्यम से हम गुरुदेव तुलसी के सपनों को साकार कर पाए , इस हेतु एक महासंगान का अभियान दिनांक 18 जनवरी , 2024 को होगा । जिसमे गुरुदेव तुलसी द्वारा अणुव्रत गीत नैतिकता की सुर सरिता में जन जन मन पावन हो का सामूहिक संगान विभिन्न जगहों पर होगा।
अध्यक्ष भंवरलाल सेठिया ने बताया की क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थान, सामाजिक संस्थान , स्थानीय व्याख्यान स्थल और नैतिकता के शक्तिपीठ पर आयोजित होगा। इस हेतु अभियान संयोजक किशन बेद , और गिरिराज खेरीवाल के साथ पूरी अणुव्रत समिति, गंगाशहर की टीम सक्रियता के साथ जुटी है।