टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 29 दिसंबर । शुक्रवार को बीकानेर के दिल्ली लोहारों की मस्जिद के पास अल खेर उमराह टूर्स का उदघाटन हुआ । उद्घाटन हाजी अब्दुल हकीम , इमाम उस्मान (इमाम ए मस्जिद, मोहल्ला डीडू सिपाहियान) एवं मौलाना इम्तियाज़ मदनी (इमाम मस्जिद ए आयशा, धोबी तलाई) के द्वारा तेली लोहारो की मस्जिद के सामने किया गया। प्रतिष्ठान के संचालक नफीस भाटी एवं तनवीर अहमद ने बताया कि उमरा हज पर जाने वालों के लिए शुरुआती छूट के साथ बेहतरीन पैकेज दिए जा रहे है। यहां पासपोर्ट बनाने एवं ई मित्र की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।