टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 28 दिसंबर । गोगागेट स्थित राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवम चिकित्सालय बीकानेर मे शुक्रवार 29 दिसंबर को निशुल्क स्वर्णप्राशन शिविर प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर मे जन्म से 16 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाएगा । पुष्यनक्षत्र पर आयोजित शिविर मे स्वर्णप्राशन ड्रॉप्स पिलाने पर विशेष लाभ होता है।
पुष्यनक्षत्र मे स्वर्णप्राशन के सेवन से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मे वृद्दि, पाचन शक्ति मे वृद्धि , बुद्धि वर्धक तथा उम्र के अनुसार वजन और ऊंचाई वृद्धि मे सहायक होता है। पूर्व मे भी पुष्य नक्षत्र मे स्वर्णप्राशन शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे लगभग दो सो सेअधिक बच्चो ने लाभ उठाया। शिविर का आयोजन आँचल प्रसूता केंद्र प्रभारी, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राज क्रिन्ति द्वारा ओ पी डी न 03 मे आयोजित किया जाएगा । शिविर मे प्राचार्य डॉ पंकज मरोलीया तथा उपाधीक्षक डॉ ज्योति चावला ने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या मे आकर लाभ लेने की अपील की।