टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 24 दिसंबर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व बच्चों द्वारा “हे!शारदे मां हे शारदे मां अज्ञानता से हमें तार दे मां” प्रार्थना के साथ की गई ।
प्रथम सत्र में हार्टफुल्नेस सेवा संस्थान के कोऑर्डिनेटर ओमप्रकाश गोम्बर, श्रीमति दिव्या तनेजा व पवन द्वारा स्वयंसेवकों को ध्यान करवाया गया।
प्रथम सत्र में ही सुप्रसिद्ध उद्घोषक व मोटिवेशनल स्पीकर ज्योति प्रकाश रंगा ने बताया कि विचार,वाणी व व्यवहार का सम्यक प्रदर्शन ही व्यक्तित्व का निर्माण करता है,मंच संचालन एक ऐसी कला है जिसमे सफल होने के लिए वाणी और उच्चारण की शुद्धता,भाषा के अरोह अवरोह का तरीका और विषय वस्तु की जानकारी अत्यंत महत्व रखती है।वर्तमान समय में सोशल मीडिया के अतिरिक्त रेडियो और टीवी पर एक अच्छा एंकर लाखो रुपए के पकेज पर नियुक्त किए जा रहे है वही सिनेमा और टीवी सीरियल के साथ रियलिटी शो को होस्ट करने वाले एंकर भी अच्छा नाम और पैसा कमा रहे है।
द्वितीय सत्र में बीकानेर की सुप्रसिद्ध क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट सुश्री नेहा गहलोत ने “युवाओं में अवसाद” विषय पर छात्राओं को अपना व्याख्यान दिया, उन्होंने दैनिक जीवन में होने वाले तनाव के कारण, उनसे बचाव व उपचार किस प्रकार किया जाए यह जानकारी बच्चियों के साथ सांझा की व बच्चियों से इस विषय पर संवाद किया ।
कौशल विकास दक्षता
कार्यक्रम के तहत आयोजित पांच दिवसीय कैनवा डिजाइनिंग प्रोग्राम के आज अन्तिम दिवस में अमित वर्मा ने कैनवा डिजाइनिंग टूल का प्रयोग करते हुए आज बच्चों को इस दौर की एक महत्वपूर्ण स्किल, Social Media Marketing के बारे में जानकारी दी।
साथ ही छात्राओं को The Era of Digital Business के बारे में भी बताया गया व ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रदान किये।
बच्चों को भोजनोपरान्त प्रोग्राम अधिकारी डॉ. अंजु सांगवा व डॉ.सुनीता बिश्नोई ने स्वयंसेवकों के साथ रामपुरा बस्ती में जागरूकता रैली निकालकर मौसमी बीमारियों विशेष कर डेंगू, मलेरिया व कोविड से सजग रह कर उनसे बचाव के उपाय बताएं।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद कुमारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सुनीता बिश्नोई व डॉ हिमांशु कांडपाल ने किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजनाके सभी कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद कुमारी, डॉ हिमांशु कांडपाल , डॉ अंजू सांगवा एवं सुनीता बिश्नोई साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के ऑफिस स्टाफ कर्मचारीगण श्री शक्ति सिंह , श्रीमती नीतू परिहार,तनुजा कंवर उपस्थित थे ।