टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 24 दिसंबर। पुष्करणा सखी, बीकानेर की ओर से आज जैसलमेर रोड़ स्थित बीकानेर भुजिया भंडार एवं होटल में एक समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में पुष्करणा सखी ग्रुप की सखियों ने उत्साह के साथ भाग लिया ओर नव वर्ष स्नेह मिलन मनाया गया।
नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह का शुभारंभ ग्रुप एडमिन राज कुमारी व्यास ने द्बीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर मां सरस्वती की आरती कर पूजन किया गया। स्नेह मिलन समारोह में सखियों के मनोरंजन के लिए कुछ फनी गेम्स का भी आयोजन किया गया साथ ही साथ कुछ भक्ति संगीत एवं भजनों की प्रस्तुति भी दी गई सखियों के द्वारा।
समारोह के दौरान करवा चौथ पर आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता सखियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। प्रतियोगिताओ में निम्नलिखित सखियों ने पहला , दुसरा ओर तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया!
समारोह का संचालन आशा आचार्य ने किया। समारोह में चन्द्र कला ने सरस्वती वंदना एवं प्रियंका बिस्सा ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
समारोह के अन्त में अर्चना थानवी ने वर्चुअल आभार व्यक्त किया ।