टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 25 दिसंबर। आर.एल.जी. गर्ल्स एपावरमेंट फाउंडेशन और रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के सयुक्त तत्वाधान में 25 दिसम्बर से चार दिवसीय सौंदर्य एवं केश सज्जा प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन पवनपुरी साउथ एक्सटेन्सन मे स्थित ब्लू मून स्कूल मे वरिष्ठ लीलावती बिनावरा व सरोज बिनावरा के कर कमलो द्वारा किया गया।
फाउंडेशन की संस्थापक एवं समाजसेविका डॉ अर्पिता गुप्ता व क्लब अध्यक्ष ऋषि आचार्य ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत किया| सहयाक प्रांतपाल गुलाब सोनी ने बताया की इस कार्यशाला में श्री मस्त ब्यूटी पार्लर के निदेशक एवं क्लब सदस्य प्रभुलाल सेन अपनी टीम के साथ विद्यार्थियों को सौंदर्य एवं केश सज्जा का प्रशिक्षण देंगे। सचिव राजेश पारीक ने बताया की क्लब निरंतर समाज सेवा से जुड़े कार्य करता रहता है आगामी दिनों में भी ऐसे नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम करने की योजना है जिससे महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
कार्यक्रम मे आगामी अध्यक्ष गिरिराज जोशी, सचिव राजेश पारीक, देवनारायण छगाणी एवं क्लब के अन्य सदस्य उपस्थिति रहे।