टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 29 दिसंबर । नेशनल स्कूल भरोतोलन मे आज राजस्थान के जयपुर के उपेंद्र सिंह ने 102 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतकर एक और पदक राज्य को दिलवाया।इस वर्ग में स्वर्ण उत्तर प्रदेश के पर्व चौधरी ने जीता और अपने राज्य को पदक तालिका में अग्रणी भी बनाए रखा।
आज के अन्य मुकाबलों में 81 किलो लड़कियो में नवजोत,चंडीगढ़ ने स्वर्ण जीता तो 96 किलो लड़को में बिहार के प्रियांशु राज ने स्वर्ण जीता जबकि 87 किलोग्राम लड़कियो में चंडीगढ़ की देविका ने स्वर्ण जीतकर सभी को मंत्रमुग्ध करते हुए अपने केंद्र शासित प्रदेश को दिन का दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया।
आज के मेडल वितरण विजेताओं को
शहर बी जे पी अध्यक्ष विजय कुमार आचार्य और हनुमानगढ़ जिला प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा पर्यवेक्षक सुनील कपिल शर्मा, आर पी शर्मा और विक्रम सिंह ने समान्नित किया। बोड़ा ने बताया की आज प्रसिद्ध कोच टी टी मंगल चंद रंगा,हुकुम चंद ओझा,पावर लिफ्टर शिव शंकर रंगा,राम कुमार पुरोहित आदि भी दोपहर बाद के आयोजन में साक्षी बने और संयुक्त निदेशक कार्यालय के राजेश जोशी ,राजश्री भाटी पर्यवेक्षक चंद्र कला निदेशालय भी मेडल वितरण में उपस्थित रहे।
पूरे देश से आए खिलाड़ियों और पदाधिकारी को सीए महेंद्र चुरा ने ज्योति प्रकाश रंगा के साथ मिलकर किसी भी
अगर आवश्यक हो तो सेवा के अवसर का
वादा करते हुए सभी का अभिवादन किया।
सीए चुरा कल भी मेडल वितरण के अतिथि थे।
कल प्रतियोगिता की अंतिम स्पर्धा का
आयोजन होगा जिसमे राष्ट्रमंडल खेलों
में पदक विजेता बीकानेर के केशव बिस्सा
भी राज्य की नुमाइंदगी करेंगे।