जीत के बाद विधायक सिद्धि कुमारी ने गढ़ गणेश और नागणेची माता के किए दर्शन
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
जीत के बाद विधायक सिद्धि कुमारी ने गढ़ गणेश और नागणेची माता के किए दर्शन।
बीकानेर 04 दिसंबर । बीकानेर पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी ने आज देव दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया चौथी बार विधायक बनने के बाद आज विधायक सिद्धि कुमारी ने जूनागढ़ गणेश जी मंदिर और नागणेची माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

