डॉ. जुनैद अहमद को जयपुर में किया सम्मानित
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 04 दिसंबर । दिसंबर 2 एवं 3, को राजधानी जयपुर में “जयपुर डेन्टल शो इन्टरनेशनल साइन्टफिक समीट “ का आयोजन हुआ जिसमें देश एवं विदेश से वक्ता आयें। उन्होंने दन्त चिकित्सा के क्षेत्र में हुई प्रगति के बारे में अपनी अपनी विषय विशेषज्ञता के बारे में व्याखान दिये।
आयोजन समिति के सदस्य एवं Ida बीकानेर ब्रांच के सेक्रेटरी डॉ. राजकुमार पुरोहित ने बताया कि इसमें राजस्थान एवं देश के अन्य राज्यों से दन्त चिकित्सकों ने भाग लिया और शोधपत्र पढे। बीकानेर के रूट कैनाल विशेषज्ञ डॉ. जुनैद अहमद को सर्वश्रेष्ठ शौध पत्र पढने करने के लिए सम्मानित किया गया ।
यह आयोजन राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर जयपुर में किया गया। इसमें डॉ. राजकुमार पुरोहित के साथ बीकानेर के वरिष्ठ दन्त चिकित्सक डॉ. विनोद बिहाणी, डॉ. उर्वशी बिहाणी, डॉ. पियूष पारिक, डॉ. भरत भूषण स्वामी एवं डॉ. मनोज सनवाल ने भाग लिया।
