टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 24 दिसंबर । रफ़ी कला केंद्र की ओर से शाम को स्थानीय आनंद निकेतन में स्वर्गीय मोहम्मद रफ़ी साहब की जयंती पर फ़िल्मी गीतों का कार्यक्रम “बने चाहे दुश्मन ज़माना हमारा “आयोजित किया गया कार्यक्रम संयोजक शेख़ मोहम्मद सलीम हाशमी के अनुसार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सब्जी मंडी के अध्यक्ष अरविंद मिढा ने मोहम्मद रफी साहब के फोटो पर माला पहनाकर के कार्यक्रम की शुरुआत की और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के नेता और समाजसेवी अनवर अजमेरी ने दीप जलाकर के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित हाजी मकसूद अहमद पूर्व यू आई टी चेयरमेन ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माला पहनाकर के कार्यक्रम की शुरुआत की इस कार्यक्रम में विशेष मेहमान मुकुल झाम संगीत कला प्रेमी एवं समाजसेवी इरशाद गो़री समाजसेवी और संगीत कला प्रेमी और साबिर पावड संगीत कला प्रेमी और समाजसेवी, अशोक सोनी संगीत कला प्रेमी एवं समाजसेवी और श्रीमती मंजू गोस्वामी संगीत कला प्रेमी , नेमचंद गहलोत , डॉ० देवदत्त दुबे ज्योतिष आचार्य, डॉ राकेश रावत , अहमद हारुन कादरी क्षेत्रीय वन अधिकारी, अमीर मास्टर और भाया महाराज संगीत कला प्रेमी विशेष मेहमान थे।
इस कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार सिंगर मुनव्वर रफ़ी, शेख़ मोहम्मद सलीम हाशमी , अनवर अजमेरी , अरुण जोशी , जवाहर जोशी , अशोक सोनी , नवल गोयल, हेमलता तिवाडी, मंजू गोस्वामी, ख़्वाजा हसन का़दरी , अहमद हारून कादरी गोपिका सोनी, शैलेंद्र चौहान , सिराजुद्दीन खोकर, मोहसिन पठान निहारिका गर्ग आदि गायक कलाकार कलाकारों ने स्व० मोहम्मद रफ़ी साहब के गाए हुए गानों को अपनी आवाज़ में गाकर के उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और इस कार्यक्रम का मंच संचालन अरुण जोशी ने किया और इस कार्यक्रम में सिंगर मुनव्वर रफ़ी शेख़ सलीम और अनवर अजमेरी ने सभी अतिथिगणों सभी कलाकारों का और सभी श्रोतागणों का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया धन्यवाद