टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर , 26 दिसंबर। यूसीमास अबेकस मैथ्स की 17वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 23 एवं 24 दिसम्बर 2023 को जयपुर में हुआ इस प्रतियोगिता की विभिन्न कैटगरी में बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी सेन्टर से 59 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें 3 छात्रों तन्मय पंवार, हर्षिल सुथार और दिव्यांश व्यास ने स्टेट चैंपियन की ट्रॉफी और नगद इनाम जीता जबकि अन्य 41 छात्र-छात्राओं ने रनर अप ट्रॉफी और 13 छात्र-छात्राओं ने मैरिट ट्रॉफी जीती। 24 दिसम्बर को जयपुर में हुए भव्य समारोह में सभी प्रतिभागियो को ट्रॉफी प्रदान की गई ।
इसी कार्यक्रम में यूसीमास बीकानेर के 8 छात्र-छात्राओं को कोर्स पूरा होने पर यूसीमास ग्रेजुएट की डिग्री भी प्रदान की गई।
25 दिसम्बर को बीकानेर आगमन पर रैली के रूप में सभी बच्चों का शहरवासियों ने शानदार स्वागत किया।
इसी क्रम में यूसीमास बीकानेर के डायरेक्टर भानुप्रताप आचार्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान के 130 अबकेस सेन्टर से करीब 3900 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें मात्र 8 मिनट के समय में बच्चों को गणित के 200 सवालों का जबाब देना था। प्रतिभागियों की सफलता पर सेन्टर के अन्य छात्र- छात्राओं एवं स्टॉफ ने उन्हें बधाई दी।