टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर, 29 दिसंबर। आर.एल. जी.गर्ल्स एंपावरमेंट फाऊंडेशन व रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा चार दिवसीय नि:शुल्क कार्यशाला पवन पुरी साउथ मे संचालित की गई जिसका समापन कार्यक्रम श्री मस्त ब्यूटी पार्लर में आयोजित किया गया।
फाउंडेशन की अध्यक्ष व समाजसेविका डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा इस तरह की कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महिलाओं मे छुपे हुनर को निखारना व आत्मनिर्भर बनाना है|क्लब अध्यक्ष ऋषि आचार्य ने कहा आज के समय में महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण आवश्यक है जिसके लिए क्लब द्वारा निरंतर इस तरह के आयोजन किये जा रहे हैं।
कार्यशाला में केश सज्जा संबंधित कक्षाएं मास्टर गोविंद मारू, स्किन केयर की संतोष, मेकअप संबंधित ज्योति आहूजा द्वारा ली गई| जिसमे थ्योरी व प्रैक्टिकल द्वारा सभी तरह की जानकारी दी गई| कार्यशाला मे 50 महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया ।
क्लब सदस्य व श्री मस्त ब्यूटी पार्लर के निर्देशक प्रभु लाल सेन ने महिलाओं के उत्साह को देखते हुए उन्हें योग्यता अनुसार रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया।
सहायक प्रांतपाल गुलाब सोनी व सचिव राजेश पारीक ने इस कार्यशाला में उपस्थित सभी जनों का आभार व्यक्त किया| क्लब द्वारा सभी महिलाओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आगामी अध्यक्ष गिरिराज जोशी, घनश्याम रामावत,सुरेश राठी, श्रीलाल चाँडक, महेंद्र साध आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।