टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 31 दिसंबर । राजस्थान एडवेंचर फाउंडेशन एवं मगन बिस्सा मेमोरियल की एडवेंचर टीम ने माउंट आबू में विंटर फेस्टिवल करवाने के स्वच्छता अभियान चलाया टीम ने सुबह के समय का सदुपयोग करते हुए डॉक्टर सुषमा बिस्सा के नेतृत्व में ट्रैकिंग करने के साथ वहां गहन सफाई अभियान चलाया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के आव्हान तहत इंजीनियर रोहिताश्व बिस्सा ओजस्वी बिस्सा, लतीफ, रामगोपाल, रंजीत, गोविंद एवं राजेश के साथ मांउट आबू के टोड के रास्ते में पड़ा कचरा उठाते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया इस टीम ने लगभग 1 घंटे तक पूरे रास्ते से पॉलिथीन रैपर प्लास्टिक बोतल व डिपोजेबल गिलासें ,गुटखों के पाउच व अन्य कचरा उठा कर नक्की लेक पर लाकर डिस्पोज आफ किया और पर्यटकों को संदेश दिया कि पर्यटन करने के दौरान आप पर्यावरण की दृष्टि से सफाई का अवश्य ध्यान दें और नए साल में उन्होंने संदेश दिया कि सभी लोग इस स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं एवं खुद भी स्वच्छता का ध्यान रखें बीकानेर की माउंट आबू में आए हजारों पर्यटकों व आमजन को टीम ने 3 दिन तक हॉट एयर बैलूनिंग, पैरासेलिंग ,जॉर्बिग बॉल व आर्टिफिशियल क्लाइंबिंग वॉल का प्रशिक्षण देते हुए एडवेंचर करवाया।