टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 27 दिसम्बर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानन्द व्यास ने बुधवार को राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी का निरीक्षण कर अकादमी गतिविधियों की जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक व्यास ने कहा कि राजस्थानी अत्यंत समृद्ध भाषा है।
मायड़ भाषा के सर्वांगीण विकास व उन्नयन के लिये गंभीरता से प्रयास किये जाएंगे।
अकादमी सचिव शरद केवलिया ने अकादमी द्वारा किये जा रहे कार्यों व गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर अकादमी कार्मिकों की ओर से विधायक व्यास को स्मृति-चिह्न भेंट किया गया। इस दौरान साहित्यकार व पार्षद सुधा आचार्य, पार्षद अरविन्द किशोर आचार्य, हरिशंकर आचार्य, श्रीनिवास थानवी, शालिनी कल्ला, केशव जोशी, मनोज मोदी उपस्थित थे।