लेडी एल्गिन स्कूल में हुई मानक लेखन प्रतियोगिता
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 02 दिसंबर । भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर शाखा द्वितीय के द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महर्षि दयानंद मार्ग में आज मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया । छात्राओं को एलपीजी गैस सिलेंडर पर मानक लेखन करवाया गया । भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर के रिसोर्स पर्सन एवं उपभोक्ता संगठन सीसीआई के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार वैष्णव ने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए हॉलमार्क ज्वेलरी एवं बीआईएस केयर एप के बारे में समझाया और उपभोक्ता संरक्षण कानून एवं अधिकारों की जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू बाला एवं क्लब के मेंटर टीचर प्रमोद शर्मा की उपस्थिति में विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरण किया इस अवसर पर सविता गर्ग योगेश आचार्य अलका सारण प्रवेश मुगल गुलाम हुसैन , रवि शर्मा,संजीव पारीक हिमानी सोनी राजेंद्र मोदी ,इफितिखार आदि उपस्थित रहे । प्रधानाचार्य मंजु वाला मैडम ने अतिथि मुकेश वैष्णव का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया |
