टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 28 दिसंबर । बीकानेर जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि वैभव मानसिंह शेखावत का स्कूली अंडर 14 राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप टीम में चयन होने पर जिला बास्केटबॉल संघ , बीकानेर रेलवे बास्केटबॉल एकेडमी के खिलाड़ियों ,कोच द्वारा स्टेडियम में मिठाई बांट खुशी मनाई गई |
वैभवमानसिंह शेखावत इससे पूर्व ओपन अंडर 14 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं ,
अंडर 14 राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता 2023 जो की राजनंदगांव (छत्तीसगढ़) में आयोजित होने वाली है जिसमें भाग लेंगे | वैभवमान सिंह वर्तमान जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी से खेलते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया अकादमी के कोच राकेश बिश्नोई का भी सभी खिलाड़ियों ने आभार व्यक्त किया |
अध्यक्ष दुर्गा सिंह शेखावत , जगदीश पांडे जी, प्रभु सिंह बिका,फूसाराम भादू , सुनील चौधरी, भेरूरतन पुरोहित, नरेंद्र गहलोत, यश तिवारी, यशवंत गहलोत, कोच संपत राठौड़, कोच निशा लिंबा, राधा बिश्नोई , आनंद सिंह राजवी , अमित मान सिंह ,गंगा सिंह ,भगवान सिंह, माधव सिंह , शैलेंद्र यादव उपस्थित रहे |