टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 30 दिसंबर । शिशपाल डेलू को मिलेगा उत्कृष्ट सेवा पदक, बीकानेर के महिला पुलिस थाना में पदस्थापित हैडकांस्टेबल शिशपाल
डेलू को जयपुर में उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। नोखा तहसील के गाँव रासीसर के निवासी शिशपाल डेलू के छोटे
भाई प्रेमसुख डेलू 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी है।
प्रेमसुख डेलू वर्तमान में जामनगर (गुजरात) में पुलिस अधीक्षक के
पद पर कार्यरत है।
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्रालय
की ओर से प्रदेश के 392 पुलिसकर्मियों का चयन अति उत्कृष्ट व
सेवा पदकों के लिये किया गया है। इनमें 136 पुलिसकर्मियोंको अति-उत्कृष्ट सेवा पदक तथा 256 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा जाएगा।
ज्ञात रहे कि पुलिस सेवा में अच्छा कार्य करने वाले
पुलिस अधिकारियों व जवानों को अतिउत्कृष्ट व उत्कृष्ट सेवा पदक
से समानित किया जाता है। राज्य के पुलिस महानिदेशक की ओर
से इस वर्ष सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मचारियों की सूची जारी
की गई है।