टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 26 दिसंबर । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन मंगलवार को सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ हुआ । शिविर के अंतिम दिवस की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वन्दना के साथ की गई।
प्रथम सत्र में डॉ नीलोफर कोहरी, सहायक आचार्य अंग्रेजी, एसडीसी गवर्नमेंट कॉलेज,अजमेर ने स्पोकन इंग्लिश प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतिभागी छात्राओं में से विजेताओं का चयन किया गया। अनुपमा व सुशीला ने प्रथम लक्ष्मी ने द्वितीय तथा सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तत्पश्चात समेकित विकास विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे स्वयं सेवकों द्वारा बनाए गए पोस्टरों का प्रदर्शन किया गया। निर्णायक मंडल डॉ नीलोफर कोहरी व डॉ सीमा व्यास ने परिणाम घोषित किए। प्रथम स्थान पर कुसुम सुथार, द्वितीय निशा मेघवाल, तृतीय स्वरूप शर्मा ने प्राप्त किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. ब्रजनंदन श्रृंगी, निदेशक,मानव संसाधन एवम विकास विभाग, मुख्य वक्ता व विशिष्ट अतिथि अनुराग हर्ष, दैनिक भास्कर डिजिटल मीडिया प्रभारी थे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नंदिता सिंघवी तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों ने सरस्वती माता के सामने दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत की। निशा स्वामी और स्वरूप शर्मा ने सात दिनों में की गई सभी गतिविधियों का संक्षेपण प्रस्तुत किया। ज्योति कुमावत,स्वरूप शर्मा और ज्योति ने सात दिनों की झलकियां फाइलिंग करके एक जगह एकत्रित कर प्रस्तुत की।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद कुमारी ने स्वागत उद्बोधन दिया। सर्वप्रथम श्री अनुराग हर्ष ने अपने जीवन संस्मरण सुनाते हुए पत्रकारिता करने के गुर सिखाए। उन्होने पत्रकारिता प्रबंधन के नियम समझाए। पत्रकारिता क्षेत्र से समय प्रबंधन की सीख दी।पत्रकारिता को करियर के रूप में चुनने की राह सुझाई। छात्राओं से इस राह पर चलने की अपील की। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्वयंसेवकों ने एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डॉ बृजनंदन श्रृंगी ने अपने भाषण में छात्राओं को अनेक नैतिक कहानियां सुनाकर जीवन में सेवा का महत्व समझाया। मनुष्य व जीव मात्र की सेवा ही हमारा कर्तव्य हमारा धर्म होना चाहिए। उन्होंने देश सेवा में प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों के संस्मरणों से छात्राओं में ओज का प्रवाह किया। विवेकानंद व अन्य देश प्रेमियों के उदाहरणों से बच्चों को सेवा परमो धर्म का पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम में आगे सात दिनों में आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में विजेता रही छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पांच दिवसीय कैनवा डिजाइनिंग की क्लास में PPT निर्माण में तृतीय इकाई की छात्रा निधि शारदा प्रथम रही। प्राचार्य डॉ नंदिता सिंघवी ने आगंतुकों का स्वागत उद्बोधन करते हुए छात्राओं को एनएसएस के मुलसूत्र सेवा को अपने जीवन में सदैव के लिए आत्मसात करने की प्रेरणा दी तथा स्वलिखित एक प्रेरणादायी कविता “ऊंची आशा, अभिलाषाओं का नाम है ये जिन्दगी…..” गाकर सम्पूर्ण सभागार में ऊर्जा का संचार कर दिया। एनएसएस सलाहकार समिति सदस्य डॉ सीमा व्यास ने सभी को कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी। डॉ विनोद ने उपस्थित सभागार को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनीता बिश्नोई व डॉ हिमांशु कांडपाल ने किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजू सांगवा के साथ कर्मचारीगण शक्ति सिंह , श्रीमती नीतू परिहार,तनुजा कंवर उपस्थित रहे। सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवकों में हर्षिता, खुश्बू,पूजा,विजयलक्ष्मी, पिंकी, अनुपमा, रूही, स्वरूप आदि प्रमुख रही।