टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 06 जनवरी । रानी बाजार बीकानेर स्थित अपना घर आश्रम में असहाय प्रभुजनो के लिए निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा संचालित आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय द्वारा रखा गया । अपना घर आश्रम के सरंक्षक द्वारका प्रसाद पचिसिया ने बताया की अपना घर आश्रम में वर्तमान में 121 प्रभुजन अवासरत है जिनमे 35 प्रभु आवासियों के नेत्र जांच करने पर परेशानी सामने आई । रोटरी क्लब के अध्यक्ष हरीश कोठारी ने बताया कि चयनित प्रभु आवासियों के मोतियाबिंद का निशुल्क ओपरेशन किया जायेगा तथा रोटरी क्लब द्वारा भविष्य में भी समय समय पर ऐसे निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रखा जाता रहेगा ।
इस खास अवसर पर हरीश कोठारी अध्यक्ष, राजेन्द्र बोथरा सचिव, पूर्व प्रान्त पाल अरुण प्रकाश गुप्ता, अनिल महेश्वरी, आर.पी बालेचा, मुकेश कुलरिया, वी.के गुप्ता, मुकेश बजाज, श्याम पारीक, ओमप्रकाश मोदी, चान्दाराम,राजू शर्मा, शंकर लाल सोनी आदि उपस्थित हुए ।