टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 06 जनवरी । अमन कला केंद्र द्वारा 12 जनवरी को शाम 6 बजे प्रस्तावित नए साल के आगमन पर टाउन हॉल में आयोजित रंगारंग फिल्मी गीतों का कार्यक्रम आओ झूमे गाए के बैनर का विमोचन रतन बिहारी पार्क में किया गया संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की इस अवसर पर समाजसेवी एन डी रंगा सैयद अख्तर अली यशपाल नागपाल ललित शर्मा एम रफीक कादरी अनिल गुप्ता चांद मोहम्मद गोवर्धन जोशी सहित अनेक संगीत कला प्रेमी उपस्थित थे याद रहे 12 जनवरी को टाउन हॉल में शाम 6 बजे नए साल पर आओ झूमे गाएं कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।