टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 25 जनवरी । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के स्वीप कमेटी द्वारा 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मतदान शपथ के रूप में मनाया गया l इस वर्ष की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालगे हम “पर इस दिवस को मनाते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. नंदिता सिंघवी ने मतदाता जागरूकता पर स्वरचित रचना “उम्र 18 वर्ष बनेंगे मतदाता, हम ही भारत के भाग्य विधाता” से उन्होंने युवा पीढ़ी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
प्रोफेसर सिंघवी ने “मतदान करो मतदाता” कविता के माध्यम से विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन एप, सी विजिल एप, ईसीआई एप की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के एन सी.सी, रोवर व रेंजर, एन एस.एस सभी इकाइयों के स्वंयसेवकों के साथ-साथ उपस्थित विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों व कर्मचारियों को लोकतंत्र में आस्था रखने व स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की शपथ दिलायी। महाविद्यालय स्वीप कमेटी के सदस्य डॉ. सुनीता बिश्नोई ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी देश की भविष्य निर्माता है अतः वह निश्चित रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। स्वीप कमेटी के ही डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा ने मतदान से संबंधित विभिन्न एप की जानकारी विद्यार्थियों को दी।
आज “मतदाता दिवस” के अवसर पर महाविद्यालय के ही स्वीप प्रभारी प्रोफेसर शशि वर्मा को जिला प्रशासन द्वारा बीकानेर संभाग में मतदाता जागरूकता के उत्कृष्ट कार्य हेतु उत्कृष्ट कार्मिक का पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वीप कमेटी सदस्य डॉ अमृता सिंह ने किया।