टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 29 जनवरी । महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के विद्यार्थियों की बहु-प्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए माननीय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के प्रयासों से राष्ट्रीय कैडेट कोर बीकानेर द्वारा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में एनसीसी आर्मी विंग की एसडी/एसडब्लू की 53 वैकेन्सी आवंटित की गई है।
विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डाॅ. मेघना शर्मा ने बताया कि 7 राज. बटालियन एन.सी.सी. के कमान अधिकारी कर्नल जाॅनी थामस ने 29 जनवरी को विश्वविद्यालय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित से विश्वविद्यालय में मुलाकात कर एनसीसी आर्मी विग आवंटन पत्र प्रेषित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलसचिव अरूण प्रकाश शर्मा द्वारा कर्नल जाॅनी थामस को बधाई एवं धन्यवाद दिया गया। डॉ॰ मेघना ने आगे बताया कि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट कोर विंग आवंटित होने से विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को राष्ट्र के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान करने और राष्ट्र की सेवा में जाने का अवसर प्राप्त हो सकेंगा।
सादर प्रकाशनार्थ :
डॉ॰ मेघना शर्मा
मीडिया प्रभारी (MGSU, बीकानेर)