टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 24 जनवरी । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में छात्र परामर्शदात्री संघ व महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में “दीपोत्सव रंगोली “प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा रंगसंयोजन व दीपकों को सुंदर तरीके से सजाकर रंगोलियों का निर्माण किया, साथ ही छात्राओं ने भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित प्रतीक चिन्ह भी चिन्हित किए तथा “राम आएंगे “से संबंधित भजनों का गायन किया। प्रतियोगिता के अवलोकनार्थ पधारी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर नंदिता सिंघवी ने कहा कि यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति व राम भक्ति का अनूठा संगम प्रतीत हो रहा है।
उन्होंने छात्राओं के इस प्रयास को संभाग स्तरीय अनूठी प्रतियोगिता बताया ।महाविद्यालय की वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ इंदिरा गोस्वामी ने छात्राओं के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। प्रतियोगिता में निर्णायक ड ,डॉ रजनी शर्मा, डॉ निधि अग्रवाल, व डॉक्टर शशि वर्मा रहे ,जिन्होंने परिणाम घोषित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी चौहान व संतोष ने , द्वितीय स्थान पूनम परिहार व केतकी व्यास ने, तृतीय स्थान निशा स्वामी व भारती पुरोहित ने प्राप्त किया।
महिला प्रकोष्ठ व छात्रा परामर्शदात्री संघ की प्रभारी डॉ अजंता गहलोत ने सभी छात्राओं को कार्यक्रम में भाग लेने की बधाई दी। कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर नूरजहां,डॉ अंजली शर्मा, डॉ हिमांशु कांडपाल , डॉ अंजू सांगवा व डॉ अमृता द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी छात्रा पूनम परिहार ने ऐसे कार्यक्रमों में छात्राओं की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया । महाविद्यालय के सभी सदस्यों ने दीप रंगोली का अवलोकन कर सराहा ।