टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 27जनवरी । नरेन्द्र मोदी, प्रधानमन्त्री, भारत सरकार द्वारा पिछड़ों, वंचितों व गरीबों के मसीहा जननायक स्व कर्पूरी ठाकुर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान’भारत रत्न अवार्ड से अलंकृत करने की घोषणा करने पर सैन समाज बीकानेर ने केन्द्रीय मन्त्री अर्जुनराम मेघवाल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रधानमंत्री का आभार जताया।इस अवसर पर सेन समाज के प्रदीप निर्वाण एंड गुलाब चंद मारू एंड नवनीत मारू एड आसकरण मारू एड भगवानराम मारू गणेश सेन एड अंजय मारू विजय कुमार सेन सत्यप्रकाश मारू धनराज मारू जयनारायण मारू सीताराम भाटी पुखराज मारू शंभू मारू प्रीतम सेन श्रवण मारू नरेन्द्र मारू कमल सेन घनश्याम मारू एड जयप्रकाश मारू एड जयप्रकाश मारू संदीप भाटी ने भारत रत्न देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
केन्द्रीय मन्त्री के स्थानीय सांसद सेवा केन्द्र कार्यालय पर सैन समाज के प्रबुद्ध वर्ग के प्रतिनिधि मण्डल ने जननायक स्व कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर एवम् फूलों का गुलदस्ता भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। केन्द्रीय मन्त्री माननीय अर्जनराम मेघवाल ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की स्मृति में जारी डाक टिकट एवं रजत मुद्रा सैन समाज के प्रतिनिधि मण्डल को समर्पित करते हुए कर्पूरी ठाकुर की याद में सामाजिक, सास्कृतिक गतिविधियां करने का आह्वान किया।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम ने वंचितों को सम्मान करने की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंशा एवं इस दिशा में किये जा रहे देशव्यापी प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए जन नायक कर्पूरी ठाकुर को पिछड़ों का सर्वोच्च पेरोकार बताते हुए उनके जीवन के राजनैतिक संस्मरण सुनाए। सेन समाज के वरिष्ठ अधिवक्ता गुलाब चन्द मारू प्रधानमंत्री के एतिहासिक निर्णय पर सम्पूर्ण सेन समाज की तरफ़ से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय कानून मंत्री को आभार रूपी धन्यवाद पत्र सौंपा। राजस्थान प्रान्तीय सेन समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष हरिप्रसाद हर्षवाल तथा राजस्थान प्रान्तीय सेन समाज उत्थान समिति के प्रदेश महामंत्री तोलाराम मारू ने बीकानेर सेन समाज के सजग व्यक्तियों द्वारा इस नेक कार्य को करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया है।