टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 27 जनवरी । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से सम्बद्ध श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा, बीकानेर द्वारा श्री चित्रगुप्त भवन, बीकानेर में 26 जनवरी को 75 वाँ गणतन्त्र दिवस का आयोजन प्रातः रखा गया।
ध्वजारोहण समाज के अध्यक्ष डाॅ. ओ.पी. श्रीवास्तव साहब के द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाज के महत्वपूर्ण व्यक्ति जितेन्द्र माथुर, नवीन माथुर, रजत माथुर, नीरज भटनागर, अरूण सक्सेना, सुशील माथुर, प्रमेन्द्र माथुर, परीक्षित निगम, सुभाष श्रीवास्तव, महेन्द्र माथुर, सुनील माथुर तथा बीकानेर महिला प्रकोष्ठ की सदस्य श्रीमती प्रीति माथुर, श्रीमती रीटा माथुर, श्रीमती दीपा माथुर, श्रीमती सरोज माथुर, श्रीमती संगीता सक्सेना, श्रीमती अंजुला सक्सेना आदि उपस्थित रहे एवं डाॅ. ओ.पी.श्रीवास्तव द्वारा अपने उद्बोधन में समाज को संगठित होने की अपील की। सचिव जितेन्द्र माथुर ने समाज में होने वाली उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी तथा भविष्य में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया। प्रसाद व जलपान का वितरण श्याम बिहारी माथुर के द्वारा किया गया। अन्त में धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।