टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 02जनवरी। किसान नेता व पूर्व मंत्री भीमसेन चौधरी का 100 वां जन्मदिवस आगामी 5 जनवरी को मनाया जाएगा। इसे लेकर भीमसेन चौधरी स्मारक समिति सहित विभिन्न संस्थाओं की ओर से कार्यक्रम होंगे।
भीमसेन चौधरी स्मारक समिति के अर्जुनराम कूकणा ने बताया कि धोरों में नहर का पानी लिफ्ट करवाकर हरित क्रांति लाने वाले किसान नेता भीमसेन चौधरी ने बीकानेर की समृद्धि के लिए ऐतिहासिक काम करवाया। बीकानेर के प्रथम जिला प्रमुख, लूणकरणसर से छह बार विधायक व राजस्थान सरकार में उद्योग मंत्री रहे भीमसेन चौधरी ने उरमूल डेयरी की स्थापना करते हुए बीकानेर क्षेत्र में श्वेत क्रांति लाने काम किया, जिससे पशुपालकों को दुग्ध की उचित कीमत मिली और वे आर्थिक रूप से समृद्ध हुए। कूकणा ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा परमो धर्म के सिद्धांत पर चलते हुए स्वर्गीय भीमसेन चौधरी ने पशु बलि के विरोध में विधानसभा में निजी बिल पेश कर उसे पारित करवाया, जो कि आज राजस्थान में कानून का रूप ले चुका है। बीकानेर में रानीबाजार औ़द्योगिक क्षेत्र विकसित करवाने के साथ-साथ नापासर व लूणकरणसर में इसके लिए विशेष प्रयास किए।
कूकणा ने बताया कि मरूधरा के गांधी भीमसेन चौधरी का 100 वां जन्मदिवस आगामी 5 जनवरी को मनाया जाएगा, जिसे लेकर बीकानेर स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद सुबह 10ः15 बजे म्यूजिकल सर्किल के पास स्थित भीमसेन चौधरी बाल उद्यान में विभिन्न समाजों के प्रबुद्धजनों द्वारा पौधरोपण का कार्यक्रम रखा गया है।
बीकानेर शहर के अतिरिक्त लूणकरणसर स्थित भीमसेन चौधरी किसान छात्रावास में 5 जनवरी को ही सुबह 11ः30 बजे प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद छात्रावास परिसर में ही भीमसेन चौधरी स्मृति तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह व प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम रखा गया है।