टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व मंत्री अविनाश गहलोत का किया स्वागत।
बीकानेर, 28 जनवरी। भाजपा नेताओं ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का राज्य मन्त्री साध्वी निरंजन ज्योति व सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के आज बीकानेर आगमन पर शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अगुवाई में सर्किट हाऊस में पुष्प गुच्छ व माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस स्वागत समारोह में एसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, विधायक विश्वनाथ मेघवाल, जेठानंद व्यास, विजय आचार्य, मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, उप महापौर राजेंद्र पंवार, महावीर रांका, बाबूलाल गहलोत, हनुमान सिंह चावड़ा, संगीलाल गहलोत, अशोक प्रजापत, कमल गहलोत, शिखर चंद डागा, पंकज अग्रवाल उपस्थित रहे।