टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 27 जनवरी । आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय बीकानेर में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया , आयुर्वेद जिला चिकित्सालय उपाधीक्षक डॉ. ज्योति चावला एवं अन्य चिकित्सकों की उपस्थिति में कॉलेज प्राचार्य डॉ. पंकज मारोलिया की अध्यक्षता में झंडारोहण किया गया।
उसके बाद प्राचार्य ने गणतंत्र दिवस विषयक उद्बोधन दिया, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. संतोष के निर्देशन में BNYS के विद्यार्थियों ने म्युजिक के साथ योग की अद्भुत प्रस्तुतियां देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
डॉ. शेषमा ने बताया कि आज के युग में बदलती जीवन शैली के बीच स्वंय को स्वस्थ रखना एक बड़ी चुनौती है और योग को अपनाकर ही स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण संभव है ।