टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 26 जनवरी । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में देश का 75 वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक व पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नंदिता सिंघवी को एनसीसी कैडेट द्वारा गॉर्ड ऑफ़ ऑनर देकर की गई। डॉ. रिचा मेहता व डॉ. कविता जोशी ने एनसीसी कैडेट को निर्देशित किया।
प्राचार्य नंदिता सिंघवी ने ध्वजारोहण करके परेड का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली।
प्राचार्य ने अपने संबोधन में महाविद्यालय की उत्कृष्ट गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राम राज्य की संकल्पना की प्राप्ति हेतु हमें मूल अधिकारों के साथ-साथ मूल कर्तव्य का भी पालन करना होगा। उन्होंने मूल कर्तव्यों को बताते हुए उनके पालन की शपथ भी दिलाई।
महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डॉ. कौशल पारीक मुख्य अतिथि रही, जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत में सदैव वसुधैव कुटुंबकम की भावना विद्यमान रही है व विविधता में एकता ही भारत की पहचान है।
संगीत विभाग के प्रो.असित गोस्वामी के निर्देशन में तैयार किया गया देश भक्ति गीत “हम हिंदुस्तानी” की मनमोहक प्रस्तुति शुभ्रा पारीक ने दी।
महाविद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महाविद्यालय के संकाय सदस्यों प्रो. मंजू मीणा, प्रो शशि बिदावत,प्रो. हनुमान मल देवड़ा व डॉ विनोद कुमारी व अशैक्षणिक कर्मचारी शक्ति सिंह,श्रवण कुमार रायका, तनुजा व कर्मचारी मनोज वाल्मीकि, अंजू देवी व सुरेश कुमार को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वहीं महाविद्यालय की समस्त गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए एनएसएस की छात्राएं हर्षित शर्मा, खुशबू, पूजा सोनीवाल व विजयलक्ष्मी मेघवाल, स्वीप कमेटी के लिए शालू गहलोत व पूनम परिहार, एनसीसी के लिए परमप्रीत कौर, आशु डाकुआ, रेंजरिंग के लिए कनुप्रिया को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभागाध्यक्ष सुनीता बिश्नोई के द्वारा किया गया।