टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 07 जनवरी । घना कोहरा ,कड़ाके की ठण्ड ,वर्ष का पहला रविवार, सुबह 07.30 का समय , टीम ऑवर फॉर नेशन अपने सफाई अभियान मिशन पर आज भी रहा।
मौसम के इस ग़दर में भी टीम ऑवर फॉर नेशन का सफाई अभियान अपने तय समय सुबह 7.30 बजे पब्लिक पार्क के सबसे कचरा वाले क्षेत्र में शुरू हुआ । हालांकि टीम ने अपील करके बुजुर्ग व शारीरिक रूप मन कमजोर लोगो को सफाई अभियान में आने मना किया था । पर लोगो का जज्बा देख कर लगा की अपील का कोई असर सदस्यों पर नहीं हुआ । और
बहुत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।
टीम पिछले एक माह से पब्लिक पार्क के अलग अलग हिस्सों में सफाई अभियान कर रही है . आज भी एक ट्राली ट्रेक्टर भर कचरा डंपिंग यार्ड भेजा गया ।
इस रविवार CA सुधीश शर्मा , एक्सिस बैंक मैनेजर गुरमोहन सेठी , डॉ ब्रजेन्द्र त्रिपाठी ,मोह हसन , वंदना शर्मा ,, राकेश गुज्जर , कपिला शर्मा
, राजू ड्रेसर ,शनिला खान , CA मेहुल प्रताप बिश्नोई , अनिल कुमार खत्री , राम हंस मीणा , डॉ फ़ारुक़ , न्यू इंडिया इन्शुरन्स के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक तिलक राज खुराना , नवीन शर्मा , मानक व्यास, ओम प्रकाश , डॉ अतुल गोस्वामी, कर्मचारी नेता रमेश उपाध्याय शामिल थे ।