चादर जुलूस के साथ पीरबख्श चिश्ती का उर्स मुबारक शुरू

0
135

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर 05 जनवरी । ख्वाजा पीरबख्श चिश्ती के उर्स मुबारक पर शुक्रवार की शाम मोहल्ला चूनगरान में चादर का जुलूस निकाला गया तथा चिश्ती बाबा के मजार पर अकीदत के फूल पेश कर सामूहिक दुआ की गई ।

    दरगाह पीर महबूब बख्श चिश्ती (रह.) के सज्जादानशीन पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती साहब के सान्निध्य में मनाए जा रहे उर्स मुबारक में शुक्रवार  की शाम दाऊजी मन्दिर के समीप पीर साहब के आशियाने से चादर का जुलूस निकाला गया  । जुलूस मोहल्ला चूनगरान मस्जिद पहुंचा । जहां फातेहाखानी के बाद चिश्ती बाबा के मजार पर चादर चढ़ाकर सामूहिक दुआ की गई  । मस्जिद के इमाम पीर मोहम्मद साबिर चिश्ती, पीर हफीजुल्ला चिश्ती सहित गणमान्य ने अकीदत के फूल चढ़ाए । इस अवसर पर मस्जिद में महफ़िल ए मिलाद का आयोजन किया गया । शनिवार को बड़ी देग  चढ़ाई जायेगी  ।  उर्स में प्रतिदिन दोपहर में कुरानखानी होगी । उर्स का समापन रविवार की शाम कुल की रस्म से होगा ।