टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 30 जनवरी । सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने केलिए लिए “ज़िन्दगी और सड़क सुरक्षा” विषय पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम द्वितीय एवं तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार स्वरूप हेलमेट आज जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम एवं आयोजक सामाजिक कार्यकर्ता प्रणाम सोनी, भूरमल सोनी द्वारा वितरित किए गये।पोस्टर प्रतियोगिता में कलाकारों ने सड़क दुघर्टनाओ पर अंकुश लगाने के लिए अपनी भावनाओं से चित्र उकेरकर सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया।
आयोजक- प्रणाम सोनी ने बताया कि आठजनो – प्रथम, द्वितीय,तृतीय के अलावा पांच सांत्वना पुरस्कार हेलमेट देकर सड़क सुरक्षा सन्देश दिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कलाकारों द्वारा बनाए गए प्रभावी पोस्टरों का अवलोकन कर आयोजकों की सराहना की। पुलिस अधीक्षक ने सड़क नियमों की पालना करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। जान है तो जहान है। अतः वाहन चलाते समय अपना एवं गृहस्थी का भी ख्याल रखें। यातायात नियमों व हेलमेट जागरूता अभियान निरन्तर जारी रहेगा। आमजन को यातायात नियमों पालन करना चाहिए थोड़ी सी लापरवाही से जीवन नष्ट हो जाता है।
यातायात राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाने के उद्देश्य हेलमेट, सीटबेल्ट, ओवरटेक करना एवं यातायात चिन्हों तथा नशा करके वाहन न चलाने आदि के अलावा दुर्घटनाग्रस्त की मदद व प्राथमिक चिकित्सा संबंधी जानकारियां करवाकर आमजन को प्रेरित किया गया। डा.श्याम अग्रवाल द्वारा प्रतिभागियों को हेलमेट उपलब्ध करवायें गये। ज़िन्दगी और सड़क विषय पोस्टर्स का अवलोकन सम्भागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान तथा जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सड़क सुरक्षा माह जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यकर्ताओं व आमजन के सहयोग से हेलमेट एवं यातायात नियमों का प्रचार प्रसार होगा।
डा.श्याम अग्रवाल, बाबूलाल माण्डण, गोपाल जोशी,शिवजी जोड़ा ,पहलवान महावीर सहदेव, राजकुमार पांडिया ने सहयोग किया।पोस्टर निर्माण में पन्द्रह वर्ष से साठ पेसठ वर्ष तक की आयु के बुजुर्गो एवं छात्राओं ने सड़क दुघर्टनाओ को रोकने के लिए अपने मन की भावनाओं को व्यक्त किया। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान ने कहा कि सड़क पर लापरवाही व नशा करके वाहन चलाना आत्महत्या जैसा ही कृत्य है अतः इसकी रोकथाम हम सब की जिम्मेवारी होती है। सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की पालना कर अपना व दूसरों का जीवन सुरक्षित किया जा सकता है।