टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 28 जनवरी । टीम ऑवर फॉर नेशन ने सुबह 7.30 बजे जूनागढ़ के सामने सुरसागर स्तिथ माहारो प्यारों बीकानो क्षेत्र की सफ़ाई की . उसके पश्चात टीम नीचे सीडियो की सफ़ाई करने पहुँची. टीम ने वहाँ से एक ट्रैक्टर ट्रॉली पालीथीन एवं शराब की ख़ाली बॉटल निकाली. वहाँ से निकले कचरे से अनुमान लगता है कि कुछ असामाजिक तत्व वहाँ पर पार्टिया करके काँच की बॉटल वही पटक कर तोड़ देते है.जो पर्यटकों के लिए खतरनाक हो सकती है . पर्यटक स्थल होने के कारण बीकानेर की शान को भी हानि हो सकती है . प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए.
इस रविवार डॉ विशाल मलिक ,इन्दर सिंह , CA सुधीश शर्मा , सुरभी शर्मा , ब्रिजेन्द्र त्रिपाठी, मोहम्मद फारूक चौहान फारूक जी , मोह हसन , वंदना शर्मा ,, राकेश गुज्जर, भवानी सिंह राजपुरोहित
, ca वसीम राजा , राजू ड्रेसर ,शनिला खान , बसंत झा ,गजेंद्र सरीन, मेवा सिंह, अरुण चाम , राम हंस मीना ,डॉ अतुल गोस्वामी, कर्मचारी नेता रमेश उपाध्याय शामिल थे.